केरल में के तिरुवनंतपुरम में कर्ज से लदे एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने की खुदकुशी
तिरुवनंतपुरम, 2 जुलाई। केरल में तिरुवनंतपुरम के कल्लमबालम कस्बे में कर्ज से लदे एक ही परिवार के पांच सदस्यों के खुदकशी कर लिए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतकों की पहचान मणिकंदन, उनकी पत्नी संध्या, बच्चे अमेया और अजेश और उनकी मां की बहन देवकी के रूप में हुई है। […]