टोक्यो ओलंपिक : अतनु की हार से तीरंदाजी में भारतीय चुनौती समाप्त, मुक्केबाज अमित पंघल भी हारे
टोक्यो, 31 जुलाई। टोक्यो ओलंपिक खेलों के तीरंदाजी मुकाबलों में भारतीय अभियान का शनिवार को निराशाजनक समापन हो गया, जब पदक की अंतिम उम्मीद अनुभवी तीरंदाज अतनु दास भी हार गए। उधर मुक्केबाजी रिंग में फ्लाईवेट अमित पंघल को भी मायूसी हाथ लगी, जब वह पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए। युमेनोशिमा फाइनल फील्ड […]