फिडे विश्व कप शतरंज फाइनल : प्रज्ञानानंद व कार्लसन के बीच दूसरा गेम भी ड्रॉ, अब टाईब्रेकर से होगा चैंपियन का फैसला
बाकू (अजरबेजान), 23 अगस्त। युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानानंद और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन के बीच बुधवार को यहां फिडे विश्व कप शतरंज टूर्नामेंट में फाइनल दूसरी क्लासिकल बाजी भी ड्रॉ रही। डेढ़ घंटे के खेल और 30 चालों के बाद दोनों खिलाड़ी ड्रॉ पर सहमत हो गए। चैंपियन का फैसला अब […]