फिडे विश्व कप : अर्जुन, प्रज्ञानानंद और हरिकृष्णा चौथे दौर के टाईब्रेक में पहुंचे
पणजी, 12 नवम्बर। ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी और गत उपजेता ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानानंद ने यहां जारी फिडे विश्व कप 2025 के चौथे दौर में बुधवार को दमदार तौर पर अपनी बाजियां बराबरी पर छुड़ाईं जबकि पी. हरिकृष्णा ने मुश्किल स्थिति में फंसकर मैच टाईब्रेक तक पहुंचाया। अब ये तीनों खिलाड़ी चौथे दौर के टाईब्रेक में खेलेंगे। […]
