अर्जेंटीना के पूर्व रग्बी खिलाड़ी फेडेरिको मार्टिन की पेरिस में गोली मारकर हत्या
पेरिस, 20 मार्च। अर्जेंटीना के पूर्व रग्बी खिलाड़ी फेडेरिको मार्टिन अरामबुरु की शनिवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस में शनिवार तड़के गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह 42 वर्ष के थे। अराबरु ने 22 अंतरराष्ट्रीय मैच में अर्जेटीना का प्रतिनिधित्व किया तथा वह फ्रांस में 2007 में खेले गए विश्व कप टीम के सदस्य […]