मशहूर शास्त्रीय गायक उस्ताद राशिद खान का निधन, प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित थे
कोलकाता, 9 जनवरी। ‘आओगे जब तुम…’ फेम शास्त्रीय गायक उस्ताद राशिद खान का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को अपराह्न यहां निधन हो गया। प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित 55 वर्षीय राशिद खान लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था। संगीत सम्राट राशिद खान को गत वर्ष नवम्बर में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, […]