ICC चैम्पियंस ट्रॉफी : जादरान व ओमरजई के सहारे अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को दिखाया बाहर का रास्ता
लाहौर, 26 फरवरी। धाकड़ बल्लेबाज इब्राहिम जादरान के पराक्रमी शतक (177 रन, 146 गेंद, छह छक्के,12 चौके) व पेसर अजमतुल्लाह ओमरजई की मारक गेंदबाजी (5-58) के सामने शतकवीर जो रूट (120 रन, 111 गेंद, एक छक्का, 11 चौके) का प्रयास नाकाफी साबित हुआ और अफगानिस्तान ने अंतिम ओवर तक खिंची रोमांचक कश्मकश में एक गेंद […]
