असम : कामाख्या मंदिर के कपाट 4 दिनों के लिए बंद, अम्बुबाची के लिए भक्तों और संतों से पटा नीलाचल पर्वत
गुवाहाटी, 22 जून। पूर्वोत्तर राज्य असम की राजधानी गुवाहाटी में स्थित मां कामाख्या मंदिर में रविवार से अम्बुबाची महायोग शुरू हो गया। प्रभृति समय के अनुसार दोपहर 2:56:27 बजे अम्बुबाची के आरंभ होने के साथ ही मां कामाख्या मंदिर के कपाट भक्तों और दर्शनार्थियों के लिए चार दिनों यानी 26 जून तक बंद रहेंगे। सीएम […]
