असम में ST दर्जे को लेकर विवाद, BTC सचिवालय में घुसे प्रदर्शनकारी, जमकर तोड़फोड़
कोकराझार (असम), 29 नवम्बर। कोकराझार में छह जातीय समूहों को जनजाति का दर्जा देने के प्रस्ताव के खिलाफ प्रदर्शन शनिवार को उग्र हो गया। प्रदर्शन में शामिल हजारों आदिवासी छात्रों ने देबरगांव से जेडी रोड होते हुए बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (BTC) के सचिवालय तक मार्च निकाला। प्रदर्शनकारी बाद में मेन गेट पार करके BTC सचिवालय […]
