ब्रिस्बेन टेस्ट : गाबा में फिर बारिश का दखल, बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन से टीम इंडिया मुश्किल में
ब्रिस्बेन, 16 दिसम्बर। गाबा में पहले दिन का लगभग पूरा खेल धुल देने वाले इंद्रेदव ने तीसरे दिन सोमवार को भी खूब आंख मिचौनी खेली और उनके दखल से दिनभर में सिर्फ 33 ओवरों का खेल संभव हो सका। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई पारी जहां 445 रनों तक खिंचने के बाद थमी वहीं भारतीय बल्लेबाज मुश्किल […]