आईपीएल -17 : स्पिनरों के जाल में फंसे CSK के बल्लेबाज, पंजाब किंग्स ने गत चैम्पियनों को उनकी मांद में पटखनी दी
चेन्नई, 1 मई। पंजाब किंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) में बुधवार की रात गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उनकी ही मांद में घुसकर 13 गेंदों के रहते सात विकेट की आसान शिकस्त दे दी। दरअसल, पंजाब किंग्स के स्पिनरद्वय – हरप्रीत बरार (2-17) व राहुल चाहर (2-16) ने विपक्षी बल्लेबाजों को […]