भारत में कोरोना संकट : केरल में फिर 21 हजार से ज्यादा नए मामले, कुल नए संक्रमितों के 61.44 फीसदी
नई दिल्ली, 18 अगस्त। देश के ज्यादातर हिस्सों के विपरीत दक्षिण तटीय राज्य केरल में तीन दिनों के अंतराल बाद फिर नए संक्रमितों की संख्या 21 हजार से पार पहुंच गई, जो देश में संक्रमण के कुल नए मामलों की 61.44 फीसदी है। फिलहाल राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर में तनिक और सुधार देखने को मिला। […]