चाइना ओपन बैडमिंटन : सिंधु की हमवतन उन्नति के हाथों स्तब्धकारी हार, प्रणय भी बाहर, सात्विक-चिराग आगे बढ़े
चांग्झू (चीन), 24 जुलाई। भारत की 17 वर्षीय उभरती शटलर उन्नति हुड्डा ने यहां चाइना ओपन में आज जबर्दस्त उलटफेर किया और दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता हमवतन पीवी सिंधु पर स्तब्धकारी जीत से बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। उधर पुरुष एकल में 33 वर्षीय अनुभवी […]
