आनंद चंदोला मीडिया खेल महोत्सव : प्रशांत मोहन को बैडमिंटन में दोहरी सफलता, चंदन, संदीप व संतोष भी चैम्पियन
वाराणसी, 24 जनवरी। प्रशांत मोहन ने आनंद चंदोला खेल महोत्सव की दूसरी कड़ी के तहत शनिवार को 38वीं दीनानाथ गुप्त स्मृति मीडिया बैडमिंटन, विश्वनाथ सिंह ‘दद्दू’ टेबल टेनिस एवं कैरम, शतरंज स्पर्धाओं में दोहरी सफलता हासिल की। इस क्रम में प्रशांत ने रविकर दुबे संग मिलकर बैडमिंटन का युगल खिताब भी अपने नाम कर लिया। […]
