सोमालिया में मालवाहक विमान दुर्घटना में 5 लोगों की मौत
मोगादिशु, 24 मार्च। सोमालिया के दक्षिण-पश्चिम में शनिवार शाम को एक मालवाहक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत हो गई। देश के विमानन प्राधिकरण ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है। सोमाली नागरिक विमानन प्राधिकरण (एससीएए) ने कहा कि पंजीकरण संख्या 5वाई-आरबीए वाला डीएचसी -5डी बफ़ेलो, स्थानीय समयानुसार शाम 5:43 बजे सोमालिया […]