बिश्नोई गैंग पर चला कनाडा सरकार का चाबुक, घोषित किया आतंकवादी संगठन
ओटावा, 29 सितंबर। कनाडा ने सोमवार को कहा कि उसने “भय का माहौल” पैदा करने के कारण बिश्नोई गिरोह को आतंकवादी संगठन की सूची में डाल दिया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, “हिंसा और आतंकी कृत्यों के लिए कनाडा में कोई जगह नहीं है, खासकर उन कृत्यों के लिए जिनमें भय का […]
