अमेरिका : कैलिफोर्निया में मासूम बच्ची समेत अपहृत सिख परिवार के चारों सदस्य मृत मिले, बगीचे में मिले शव
सैन फ्रांसिस्को, 6 अक्टूबर। अमेरिका के कैलिफोर्निया में अपहृत सिख परिवार के चारों सदस्य एक बगीचे में मृत पाए गए हैं। राज्य के शेरिफ ने यह जानकारी दी। शेरिफ वर्न वार्नके ने बुधवार को बताया कि शव मर्सेड काउंटी के एक बगीचे में बरामद हुए। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘हमें जिस बात का सबसे अधिक […]