असम पंचायत चुनावों में एनडीए को शानदार सफलता, जिला परिषद की 397 में से 300 सीटें जीतीं
गुवाहाटी, 13 मई। असम में सत्तारूढ़ भाजपानीत एनडीए सरकार ने जिला परिषद चुनावों में शानदार सफलता हासिल की है। इस क्रम में एनडीए ने 76.22% वोट शेयर के साथ 397 में से 300 सीटें जीतीं जबकि आंचलिक पंचायत चुनावों में सत्तारूढ़ गठबंधन को 66 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 2192 सीटों में से 1436 सीटें […]
