वायु प्रदूषण : लखनऊ की हवा में जहर बरकरार, गाजियाबाद-नोएडा में हालात हद से खराब
लखनऊ, 6 नवम्बर। लखनऊ के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में शनिवार को भले ही 74 अंकों की गिरावट आई हो, लेकिन हवा निरंतर जहरीली बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की शनिवार शाम की रिपोर्ट के मुताबिक एक्यूआई 216 रहा। ऐसी हवा एक्यूआई मानकों के हिसाब से ऑरेंज जोन यानी खराब श्रेणी में है। […]