भारत में अफगान दूतावास का कामकाज आज से बंद, राजनयिकों ने बताए ये अहम कारण
नई दिल्ली, 1 अक्टूबर। भारत में नई दिल्ली स्थित अफगानिस्तान दूतावास का परिचालन आज से बंद किया जा रहा है। पिछली अफगान सरकार द्वारा नियुक्त राजनयिकों ने घोषणा कर कहा कि कर्मियों और संसाधनों में उल्लेखनीय कमी और भारत सरकार से समर्थन की कमी के कारण नई दिल्ली में अफगान दूतावास एक अक्टूबर से परिचालन […]