अदाणी डिफेंस-प्राइमस्पेस ने प्राइम एयरो संग मिलकर इंडामेर टेक्निक्स का अधिग्रहण किया, एविएशन एमआरओ क्षेत्र में विस्तार
अहमदाबाद, 11 अगस्त, 2025: अदाणी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीस लिमिटेड (एडीएसटीएल) ने अपने वेंचर होराइजन एयरो सॉल्यूशंस लिमिटेड के माध्यम से, प्राइम एयरो सर्विसेस एलएलपी के साथ मिलकर, इंडामेर टेक्निक्स प्राइवेट लिमिटेड (आईटीपीएल) में 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए निर्णायक साझेदारी की है। इंडामर टेक्निक्स भारत का अग्रणी निजी क्षेत्र का एमआरओ प्रदाता है। होराइजन, […]
