तुर्किये : ‘स्की रिसॉर्ट’ के होटल में आग लगने से कम से कम 66 लोगों की मौत, 51 घायल
अंकारा, 21 जनवरी। उत्तर-पश्चिमी तुर्किये के लोकप्रिय ‘स्की रिसॉर्ट’ के एक होटल में मंगलवार तड़के भीषण आग लगने से कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई और 51 अन्य घायल हो गए। तुर्किये के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने यह जानकारी दी। राजधानी अंकारा से लगभग 170 किलोमीटर (100 मील) उत्तर-पश्चिम में स्थित […]