ISRO को लॉन्चिंग से तनिक पहले टालना पड़ा PROBA-3 मिशन, दो उपग्रहों को एक साथ भरनी थी उड़ान
श्रीहरिकोटा, 4 दिसम्बर। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) को आज PROBA-3 PSLV C59 अंतरिक्ष यान की लॉन्चिंग करनी थी, लेकिन लॉन्चिंग से कुछ मिनट पहले प्रक्षेपण गुरुवार तक के लिए टालना पड़ा। इसरो के अधिकारियों ने जानकारी दी कि यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के प्रोबा-3 यान में कुछ गड़बड़ी होने के कारण प्रक्षेपण नहीं हो पाया। […]
