डोमिनिकन गणराज्य : नाइट क्लब में कॉन्सर्ट के दौरान छत ढहने से 110 लोग मरे, 200 से ज्यादा घायल
सैंटो डोमिंगो, 9 अप्रैल। कैरेबियाई देश डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी स्थित एक ऐतिहासिक नाइट क्लब में कॉन्सर्ट के दौरान मंगलवार तड़के छत ढहने से कम से कम 110 लोगों की मौत हो गई जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रस्तुति दे रहे मेरेंग्यू गायक रूबी पेरेज भी नहीं बचे […]
