एशियाई निशानेबाजी : अर्जुन व इलावेनिल ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक
शिमकेंट (कजाखस्तान), 23 अगस्त। भारतीय शूटर अर्जुन बाबूता और इलावेनिल वालारिवन की जोड़ी ने यहां चल रही 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने फाइनल में चीन के डिंगके लू और शिनलु पेंग को 17-11 से परास्त किया। इलावेनिल व अर्जुन, दोनों के खाते में […]
