टरूबा 27 जून। गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन और उसके बाद रीजा हेंड्रिक्स (नाबाद 29 रन) तथा कप्तान एडन मारक्रम (नाबाद 23 रन) की उपयोगी पारियों के दम पर दक्षिण अफ्रीका ICC टी20 विश्व कप क्रिकेट टर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को नौ विकेट से हराया और पहली बार फाइनल में प्रवेश कर लिया।
South Africa are through to their first Men's #T20WorldCup Final 🙌 pic.twitter.com/EoBSVbfMZm
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 27, 2024
त्रिनिदाद के ब्रॉयन लारा स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरे अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और उसका कोई भी बल्लेबाजी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे नहीं टिक सका। केवल अजमतउल्लाह उमरजई (10) दहाई में पहुंच सके।
A dominant display with the ball puts South Africa through to the Men's #T20WorldCup Final for the very first time 👌
📝 #SAvAFG: https://t.co/g6CyAQylUx pic.twitter.com/i0T1Cn6csX
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 27, 2024
दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने अफगानिस्तान की पूरी टीम को 11.5 ओवरों में 56 रन पर समेट दिया। यह टी-20 विश्वकप सेमीफाइनल मैच में ऑल आउट होने का किसी टीम का सबसे न्यूनतम स्कोर है। दक्षिण अफ्रीका की ओर से ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मार्को यानसन और तबरेज शम्सी ने तीन-तीन विकेट लिये। कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया।
A devastating opening spell earns Marco Jansen the @aramco POTM 🏅 #T20WorldCup | #SAvAFG pic.twitter.com/S66bydfpaH
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 27, 2024
57 रनों के छोटे लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने 8.5 ओवरों में एक विकेट पर 60 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। बल्लेबाजी के दौरान दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका फजलहक फारुकी ने क्विंटन डिकॉक को बोल्ड कर दिया। क्विंटन डिकॉक ने पांच रन बनाए।
फिलहाल रीजा हेंड्रिक्स ने 25 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए नाबाद 29 तथा कप्तान एडन मारक्रम ने 21 गेदों में चार चौकों की मदद से नाबाद 23 रनों की पारी खेलते हुए टीम की आसान जीत पर अंतिम मुहर लगा दी। अफगानिस्तान की ओर फजलहक फारूकी को एक विकेट मिला। दक्षिण अफ्रीका का फाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से मुकाबला होगा।