1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. तेलंगाना के निलंबित भाजपा विधायक टी राजा सिंह का दावा – गिरफ्तारी की हो रही साजिश, सीएम ने बनाया प्रतिष्ठा का प्रश्न
तेलंगाना के निलंबित भाजपा विधायक टी राजा सिंह का दावा – गिरफ्तारी की हो रही साजिश, सीएम ने बनाया प्रतिष्ठा का प्रश्न

तेलंगाना के निलंबित भाजपा विधायक टी राजा सिंह का दावा – गिरफ्तारी की हो रही साजिश, सीएम ने बनाया प्रतिष्ठा का प्रश्न

0
Social Share

हैदराबाद, 25 अगस्त। पैगंबर मोहम्मद को लेकर कथित टिप्पणी किए जाने के बाद से हैदराबाद में तनाव है। अब भाजपा के निलंबित विधायक टी राजा सिंह ने इस मुद्दे को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर निशाना साधा है। राजा सिंह ने दावा किया है कि उन्हें गिरफ्तार करने की साजिश की जा रही है। मंगलवार को ही उन्हें गिरफ्तार किया गया था, लेकिन कुछ घंटों बाद उन्हें जमानत मिल गई थी।

टी राजा सिंह ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि उनकी गिरफ्तारी की साजिश की जा रही है। मुख्यमंत्री ने इस मामले को प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है। खास बात है कि केसीआर रंगा रेड्डी जिले में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान वह सिंह और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय पर प्रतिक्रिया दे सकते हैं।

टी राजा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हैदराबाद में प्रदर्शन जारी 

इस बीच बुधवार को प्रदर्शन के बाद देर रात फिर हैदराबाद में प्रदर्शनकारी जुट गए थे। वह टी राजा सिंह के खिलाफ काररवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस ने धार्मिक नारे लगाने वाले, पुतला जलाने और पत्थर फेंकने वालों को रोकने के लिए लाठी चार्ज किया। इसके अलावा चारमीनार समेत पुराने हैदराबाद की कई जगहों से हिंसा की खबरें सामने आई थी। मंगलवार को टी राजा को जमानत मिलने के बाद भी जमकर विरोध प्रदर्शन हुए थे, जिसके चलते पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था में इजाफा करना पड़ा था।

पैगंबर मोहम्मद को लेकर भाजपा एमएलए ने जारी किया था आपत्तिजनक वीडियो 

दरअसल, उन्होंने 10 मिनट का एक वीडियो जारी किया था, जिसमें कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक बातें कही गई थीं। हालांकि, बाद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इस वीडियो को हटा लिया गया था।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code