सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, T20 क्रिकेट 900 रेटिंग अंक हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज
नई दिल्ली, 1 फरवरी। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौजूदा वक्त दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को जारी आईसीसी T20 रैंकिंग में एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है और विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ते हुए 900 रेटिंग अंक हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
दरअसल, सूर्या ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में करिअर की बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है। रेटिंग अंकों के मामले में वह अब डैविड मलान के सर्वश्रेष्ठ से थोड़ा ही पीछे रह गए हैं। मलान ने 915 रेटिंग अंक अपने पीक में हासिल किए थे जबकि सूर्या ने 910 रेटिंग अंक हासिल कर लिए हैं। किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने पहली बार 900 का आंकड़ा पार किया है।
सूर्या से पहले विराट कोहली 897 रेटिंग अक तक पहुंचे थे
सूर्या से पहले विराट कोहली की भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बेस्ट रैंकिंग नंबर एक की थी, लेकिन रेटिंग अंक उनके भी अधिकतम 897 तक ही पहुंचे थे। इस रिकॉर्ड को सूर्यकुमार यादव ने धराशायी कर दिया है। वह दुनिया के तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 900 या इससे ज्यादा के रेटिंग अंक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल किए हैं। एरोन फिंच इस लिस्ट में तीसरे खिलाड़ी हैं।
मौजूदा समय की बात करें तो करिअर बेस्ट रैंकिंग के मामले में डेविड मलान 915 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। दूसरे पर सूर्यकुमार यादव हैं, जिनके 910 अंक हैं और एरोन फिंच ने 900 रेटिंग अंक शीर्ष पर रहते हुए हासिल किए थे। विराट कोहली लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं, जिनके अंक 897 थे। पांचवां नाम बाबर आजम का है, जिन्होंने 896 रेटिंग अंक हासिल किए थे।