सूर्यकुमार यादव बने वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर, रेणुका सिंह को मिला ये विशेष अवॉर्ड
नई दिल्ली, 25 जनवरी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वर्ष 2022 के प्रदर्शन के आधार पर बुधवार को मेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड की घोषणा की और यह अवॉर्ड टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की झोली में गिरा। वहीं इमर्जिंग वूमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर रेणुका सिंह को चुना गया है। आईसीसी वूमेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की ताहिला मैक्ग्रा के खाते में गया है।
उल्लेखनीय है कि आईसीसी अवॉर्ड्स के तहत मंगलवार को 2022 की मेंस टेस्ट, टी20 और वनडे टीम चुनी गई थी। इसके अलावा वूमेंस टेस्ट, टी20 और वनडे टीम ऑफ द ईयर की भी घोषणा की जा चुकी है।
सूर्या एक कैलेंडर वर्ष में 1000+ रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज
सूर्यकुमार यादव की बात करें तो उन्होंने 2022 में 31 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 187.43 के शानदार स्ट्राइक रेट और 46.56 के औसत से कुल 1,164 रन बनाए हैं। 2022 में टी20 इंटरनेशनल में एक कैलेंडर ईयर में 1000+ रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव महज दूसरे बल्लेबाज बने।
Presenting the ICC Men's T20I Cricketer of the Year 2022 👀#ICCAwards
— ICC (@ICC) January 25, 2023
सूर्या ने वर्ष 2022 में कुल 68 टी20 इंटरनेशनल छक्के लगाए और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यादव आईसीसी टी20 इंटरनेशनल मेंस टीम ऑफ द ईयर 2022 में भी विराट कोहली और हार्दिक पंड्या के साथ जगह बनाने वाले तीन भारतीय खिलाड़ियों में शामिल रहे।
इमर्जिंग वूमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड रेणुका सिंह के नाम
दूसरी तरफ महिला वर्ग में तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने 14.88 के औसत और 4.62 के इकॉनमी रेट से रन खर्च कर 18 वनडे विकेट चटकाए। वहीं टी20 इंटरनेशनल में रेणुका ने 6.50 के इकॉनमी रेट से रन खर्च किए और 23.95 के औसत से कुल 22 विकेट चटकाए। रेणुका ICC वूमेंस टी20 टीम ऑफ द ईयर और आईसीसी वूमेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर में भी स्थान पाने में सफल रहीं।
Impressing everybody with her magnificent displays of seam and swing bowling, the ICC Emerging Women's Cricketer of the Year had a great 2022 👌#ICCAwards2022
— ICC (@ICC) January 25, 2023
ICC वूमेंस टी20 टीम ऑफ द ईयर में रेणुका के अलावा स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा व ऋचा घोष के नाम शामिल हैं जबकि आईसीसी वूमेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर में रेणुका के अलावा हरमनप्रीत कौर ओपनर स्मृति मंधाना को शामिल किया गया है। हरमनप्रीत को तो उस टीम की कमान भी सौंपी गई है।
मो. सिराज आईसीसी की एक दिनी गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे
इस बीच देश के 28 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज गेंदबाजों के लिए एमआरएफ टायर्स आईसीसी मेन्स वनडे प्लेयर रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के अनुभवी पेसर ट्रेंट बोल्ट और ऑस्ट्रेलियाई सीमर जोश हेजेलवुड को पछाड़कर यह रुतबा हासिल किया। आईसीसी ने बुधवार को दिन में इस आशय की घोषणा की।
हैदराबादी क्रिकेटर के लिए यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 50 ओवरों का मैच खेले बिना तीन वर्षों के अंतराल के बाद पिछले वर्ष फरवरी में भारतीय टीम में वापसी की थी। तब से सिराज ने लगातार शानदार गेंदबाजी की है और 20 मैचों में 37 विकेट हासिल वाहवाही बटोरी है।
🚨 There's a new World No.1 in town 🚨
India's pace sensation has climbed the summit of the @MRFWorldwide ICC Men's ODI Bowler Rankings 🔥
More 👇
— ICC (@ICC) January 25, 2023
श्रीलंका व न्यूजीलैंड के खिलाफ एक दिनी श्रृंखलाओं में सिराज का प्रदर्शन इसकी गवाही देने के लिए पर्याप्त है कि पिछले एक वर्ष के दौरान उनकी गेंदबाजी कितनी बेहतरीन रही है। 24 घंटे पहले ही सिराज को आईसीसी मेंस ओडीआई टीम ऑफ द ईयर में भी श्रेयस अय्यर के साथ जगह मिली थी और अब नंबर एक रैंकिंग के रूप में उन्हें दोहरी खुशी का अवसर प्राप्त हो गया।