टी20 सीरीज : सूर्या-किशन ने दिखाया नैसर्गिक अंदाज, भारत की न्यूजीलैंड पर लगातार दूसरी सहज जीत
रायपुर, 23 जनवरी। कप्तान सूर्यकुमार यादव (नाबाद 82 रन, 37 गेंद, चार छक्के, नौ चौके) और दो वर्षों बाद टीम में लौटे ईशान किशन (76 रन, 32 गेंद, चार छक्के, 11 चौके) ने शुक्रवार को यहां लय में वापसी करते हुए अपना नैसर्गिक अंदाज दिखाया और उनके विस्फोटक अर्धशतकीय प्रहारों से भारत ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में न्यूजीलैंड को रिकॉर्ड 28 गेंदों के शेष रहते सात विकेट से हराया। दो दिन पूर्व नागपुर में मेहमानों को 48 रनों से शिकस्त देने वाले मेजबान दल ने लगातार दूसरी सहज जीत के साथ ही पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।
1⃣0⃣0⃣th Men's T20I at home ✅
Joint-highest successful run-chase ✅A memorable outing for #TeamIndia 🥳
Relive the match highlights ▶️ https://t.co/6447nPZYJX #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/RMgKA9ISpe
— BCCI (@BCCI) January 23, 2026
200 रनों से ज्यादा का लक्ष्य 28 गेंदों के रहते हासिल कर बनाया नया रिकॉर्ड
शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 208 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने सिर्फ 15.2 ओवरों में तीन विकेट पर 209 रन बना लिए। इस जीत का अहम पहलू यह रहा कि मेजबानों ने 28 गेंदों के शेष रहते जीत दर्ज की, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में 200 से अधिक रन का पीछा करते हुए सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था, जिसने पिछले वर्ष न्यूजीलैंड के खिलाफ ही 24 गेंदों के शेष रहते 205 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।
As breathtaking as it can get 💥#TeamIndia sail over the finish line with 7⃣ wickets to spare in Raipur ⛵️
With that, they lead the series 2⃣-0⃣ 👏
Updates ▶️ https://t.co/8G8p1tq1RC#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/UXOo96Qbup
— BCCI (@BCCI) January 23, 2026
खराब शुरुआत के बाद सूर्यकुमार व किशन आसान जीत के सूत्रधार बने
हालांकि अपेक्षाकृत कठिन लक्ष्य का पीछा करते वक्त भारत की शुरुआत बिगड़ गई थी, जब सिर्फ छह रनों के योग पर तीन गेंदों के भीतर ओपनरद्वय संजू सैमसन (छह रन, पांच गेंद, एक चौका) व अभिषेक शर्मा (0) लौट गए। लेकिन नागपुर में असफल रहे किशन और सूर्या ने उतरते ही रफ्तार पकड़ ली। नतीजा यह हुआ कि शुरुआती छह ओवरों का पावरप्ले खत्म होने तक बोर्ड पर 75 रन टंग चुके थे।
सूर्या-ईशान की 122 रनों की भागीदारी, कप्तान ने शिवम संग जोड़े अटूट 81 रन
टी20 विश्व कप से पहले लय हासिल करते हुए सूर्यकुमार ने न सिर्फ 23 पारियों से चला आ रहा अर्धशतक का सूखा खत्म किया वरन उन्होंने तीसरे विकेट के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ किशन के साथ महज 49 गेंदों पर 122 और फिर शिवम दुबे (नाबाद 36 रन, 18 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) के साथ चौथे विकेट के लिए 37 गेंदों पर 81 रनों की अटूट की साझेदारी के साथ टीम की आसान जीत सुनिश्चित कर दी। मैट हेनरी, जैकब डफी और ईश सोढ़ी ने आपस में तीन विकेट बांटे।
Packing a punch! 👊💪
Ishan Kishan is the Player of the Match for his blistering knock of 7⃣6⃣(32), including 1⃣1⃣ fours and 4⃣ sixes 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/8G8p1tq1RC#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @ishankishan51 pic.twitter.com/eTYdv0AfPv
— BCCI (@BCCI) January 23, 2026
सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते वक्त अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी की
भारत ने इसके साथ ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में लक्ष्य का सफलता से सबसे बड़े स्कोर के पीछा करने के अपने रिकॉर्ड की बराबरी की। टीम ने इससे पहले 2023 में विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी लक्ष्य का पीछा करते हुए 209 रन बनाये थे।
कीवी कप्तान सैंटनर व रचिन की उपयोगी पारियां अर्थहीन
इससे पहले न्यूजीलैंड की पारी में रचिन रवींद्र (44 रन, 26 गेंद, चार छक्के, दो चौके) और कप्तान मिचेल सैंटनर (नाबाद 47 रन, 27 गेंद, एक छक्का, छह चौके) ने अलग-अलग चरणों में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम को 200 रन के पार पहुंचाया। इन दोनों के अलावा ओपनर टिम सिफर्ट (24 रन, 13 गेंद, पांच चौके) 20 के ऊपर जा सके।
तीसरे क्रम पर उतरे रवींद्र ने ग्लेन फिलिप्स (19 रन, 13 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े तो सांतवें क्रम पर उतरे सैंटनर ने जैक फुल्केस (नाबाद 15 रन, आठ गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने अटूट 47 रनों की साझेदारी से टीम को 208 रनों तक पहुंचाया।
चोटिल अक्षर पटेल व आराम दिए गए जसप्रीत बुमराह की जगह अंतिम एकादश में शामिल हर्षित राणा व कुलदीप यादव (2-35) ने अपनी उपयोगिता साबित की। कुलदीप ने बीच के ओवरों में रवींद्र व फिलिप्स के रूप मे दो अहम विकेट निकालकर मेजबान खेमे को राहत प्रदान की। हर्षित, वरुण चक्रवर्ती, हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने आपस में चार विकेट बांटे।
गुवाहाटी में 25 जनवरी को निर्णायक बढ़त के लिए उतरेंगे मेजबान
भारत अब गुवाहाटी में 25 जनवरी को खेले जाने वाले तीसरे मैच से सीरीज में निर्णायक बढ़त लेने की कोशिश करेगा। अंतिम दोनों मैच विशाखापत्तनम (28 जनवरी) व तिरुवनंतपुरम (31 जनवरी) में खेले जाएंगे।
