ज्ञानवापी परिसर में पहले दिन सर्वे का काम पूरा, चार हफ्ते में पूरा किया जाना है ASI सर्वे
वाराणसी, 4 अगस्त। इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्देशानुसार एएसआई की टीम ने ज्ञानवापी परिसर में पहले दिन शुक्रवार को सर्वे का काम पूरा कर लिया। सुप्रीम कोर्ट की ओर से सर्वे रोके जाने की याचिका खारिज होने के पश्चात अब एएसआई सर्वे लगातार चलेगा। शनिवार को दोबारा ज्ञानवापी परिसर में सर्वे किया जाएगा।
पहले दिन सर्वे का काम पूरे होने के पश्चात एएसआई टीम और हिन्दू पक्ष की वादिनी व अधिवक्ता ज्ञानवापी परिसर से बाहर निकल गए। ज्ञानवापी परिसर से बाहर निकालने के पश्चात मीडिया से बात करते हुए हिन्दू पक्ष की वादिनी और अधिवक्ता सर्वे से संतुष्ट नजर आए।
ज्ञानवापी के पश्चिमी छोर के साथ ज्ञानवापी के ऊपरी हिस्से में एएसआई की टीम पहुंची थी। हालांकि टीम ने सर्वे के दौरान क्या किया, इसे मीडिया से साझा करने में वादिनी और अधिवक्ता बचते नजर आए, लेकिन वादिनी लगातार बाबा के मिलने की बात दोहराती रही।
गौरतलब है कि मुस्लिम पक्ष के द्वारा ज्ञानवापी परिसर में चल रहे एएसआई सर्वे को रोके जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने ASI सर्वे को रोकने से इनकार करते हुए मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज कर दिया। वहीं जिला अदालत ने भी एएसआई की टीम को सर्वे की रिपोर्ट सौंपने के लिए चार सप्ताह का समय दिया है। ऐसे में एएसआई की टीम अब लगातार ज्ञानवापी परिसर में कोर्ट के आदेश के अनुसार सर्वे करेगी।