सुप्रीम कोर्ट की राजनीतिक दलों को लताड़ – ‘नेता राजनीति के लिए धर्म का इस्तेमाल बंद करें, हेट स्पीच खुद रुक जाएगी’
नई दिल्ली, 29 मार्च। सुप्रीम कोर्ट ने देश में बढ़ती हेट स्पीच की प्रवृत्ति पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए राजनीतिक दलों को जमकर लताड़ लगाई और राजनीति में धार्मिक मुद्दों को उठाये जाने की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि राजनीतिक दलों का पहला और मुख्य कार्य देश में शांति और सद्भाव को बढ़ावा देना है, लेकिन यह बेहद अफसोस है कि राजनीतिक दल धार्मिक मुद्दों को जनता के सामने पेश करते हैं और इसके कारण हेट स्पीच को बढ़ावा मिलता है।
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस केएम जोसेफ और जस्टिस बीवी नागरत्ना की बेंच ने बुधवार को एक मामले की सुनवाई करते हुए देश में तेजी से फैसले वाले नफरती भाषणों को बेहद गंभीरता से लेते हुए बेहद तल्ख अंदाज में कहा कि इस देश में जिस पल राजनीति और धर्म अलग-अलग हो जाएंगे और राजनीति दलों के नेता अपनी राजनीति के लिए धर्म का इस्तेमाल करना बंद कर देंगे, नफरती भाषणों पर खुद-ब-खुद लगाम लग जाएगी।
देश की शीर्ष अदालत ने इसके साथ ही यह भी कहा कि देश में ऐसे बहुत से असामाजिक तत्व हैं, जो दिन-रात केवल नफरती भाषणों को जनता के बीच फैलाने में लगे हुए हैं, लेकिन आम लोगों को खुद को संयमित रखते हुए ऐसे नफरती भाषणों से बचने का प्रयास करना चाहिए।
बेंच ने पं. नेहरू और अटल बिहारी वाजपेयी के सार्वजनिक भाषणों का हवाला दिया
जस्टिस केएम जोसेफ और जस्टिस बीवी नागरत्ना ने देश के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों – जवाहरलाल नेहरू और अटल बिहारी वाजपेयी के सार्वजनिक भाषणों का हवाला देते हुए कहा कि एक समय था, जब देश के दूर-दराज इलाकों से लोग उनके भाषणों को सुनने के लिए बहुत उत्साह और उम्मीद के साथ इकट्ठा होते थे। जनता को उन नेताओं के भाषणों से देश के हालात और भविष्य के बारे में सही तस्वीर को समझने में मदद मिलती थी, उन नेताओं ने कभी भी धर्म के नाम पर देश को नफरत की आग में झोंकने का काम नहीं किया। लेकिन अफसोस है कि आज की तारीख में सभी राजनीतिक दलों में वैसे नेताओं की बेहद कमी है।
दोनों जजों ने इस बात पर हैरानी जताई कि आखिर अदालतें नफरती भाषणों के लिए कितने नेताओं के खिलाफ अवमानना की काररवाई शुरू कर सकती हैं। बेंच ने कहा कि भारत की जनता और राजनीतिक दलों के नेता क्यों नहीं अन्य नागरिकों या समुदायों का तिरस्कार नहीं करने का संकल्प लेते हैं।
असामाजिक तत्व हर दिन टीवी और सार्वजनिक मंचों के जरिए नफरती भाषण दे रहे
जस्टिस जोसेफ और जस्टिस नागरत्ना की बेंच ने नफरती भाषण देने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने में विफल रहने के लिए विभिन्न राज्य सरकारों, पुलिस प्रशासन और गामप्राधिकरणों के खिलाफ दायर की गई अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा, ‘ये एक दिन नहीं हो रहा है, हर दिन असामाजिक तत्व टीवी और सार्वजनिक मंचों के जरिए दूसरों समुदाय को बदनाम करने के लिए लगातार नफरती भाषण दे रहे हैं लेकिन कोई भी उन पर सख्ती से लगाम लगाने का प्रयास नहीं कर रहा है।’
इस मामले में केंद्र की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट का ध्यान एक व्यक्ति विशेष द्वारा केरल में विशेष समुदाय के खिलाफ दिए गए अपमानजनक भाषण की ओर दिलाया और सवाल उठाया कि इस संबंध में याचिका पेश करने वाले शाहीन अब्दुल्ला ने कोर्ट के सामने देश में नफरती भाषणों की घटनाओं के संबंध में केवल चुनिंदा उदाहरणों को पेश किया है।