आईपीएल 2023 : जडेजा और कॉनवे के सामने सनराइजर्स हैदराबाद पस्त, चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे स्थान पर पहुंचा
चेन्नई, 21 अप्रैल। हरफनमौला रवींद्र जडेजा की अचूक गेंदबाजी (3-22) के बाद ओपनर डेवोन कॉनवे के तूफानी अर्धशतक (नाबाद 77 रन, 57 गेंद, एक छक्का, 12 चौके) के सामने सनराइजर्स हैदराबाद पस्त नजर आया और पांच बार के पूर्व विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने सात विकेट की प्रभावी जीत के सहारे टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अंक तालिका में स्वयं को तीसरे स्थान पर ला खड़ा किया।
Moeen Ali wraps the chase in style and @ChennaiIPL complete a clinical chase 👏👏#CSK continue their winning run with a 7⃣-wicket win over #SRH 👌👌
Scorecard ▶️ https://t.co/0NT6FhLKg8#TATAIPL | #CSKvSRH pic.twitter.com/L3ZXTjGWKP
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2023
कॉनवे व ऋतुराज के बीच 87 रनों की बहुमूल्य साझेदारी
एम. ए चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार को पहले बल्लेबाजी पर बाध्य सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सात विकेट गंवाकर 134 रनों तक ही पहुंच सकी। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने कॉनवे व ऋतुराज गायकवाड़ (35 रन, 30 गेंद, दो चौके) के बीच पहले विकेट के लिए 66 गेंदों पर हुई 87 रनों की साझेदारी के बाद 18.4 ओवरों में तीन विकेट पर ही 138 रन बना लिए।
3⃣ crucial wickets and just 22 runs with the ball 🙌🏻@imjadeja receives the Player of the Match award in @ChennaiIPL's 7-wicket win over #SRH 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/0NT6FhLKg8#TATAIPL | #CSKvSRH pic.twitter.com/QtdnmgTQ5q
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2023
धोनी एंड कम्पनी के अब राजस्थान व लखनऊ के बराबर 8 अंक
मौजूदा सत्र के छह मैचों में लगातार दूसरी व कुल चौथी जीत के बाद धोनी एंड कम्पनी के अब राजस्थान रॉयल्स व लखनऊ सुपर जाएंट्स के बराबर आठ अंक हो गए हैं। लेकिन कमजोर नेट रन रेट के चलते चेन्नई टीम तीसरे स्थान पर है। वहीं हैदराबादी टीम लगातार दूसरी व कुल चौथी हार के बाद अब तक सिर्फ चार अंक बटोर सकी है और अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स से ऊपर नौवें स्थान पर है।
मैच की बात करें तो हैदराबाद के शुरुआती तीन बल्लेबाजों – हैरी ब्रूक (18 रन, 13 गेंद, तीन चौके), अभिषेक शर्मा (34 रन, 26 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व राहुल त्रिपाठी (21 रन, 21 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने उपयोगी पारियां खेलीं और एक समय 12वें ओवर में स्कोर दो विकेट पर स्कोर 84 रन था। लेकिन बाद के बल्लेबाज ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जडेजा और उनके साथी गेंदबाजों के सामने जोर नहीं दिखा सके।
जवाबी काररवाई में ऋतुराज व कॉनवे ने ही 87 रनों की साझेदारी से चेन्नई की जीत का आधार तैयार कर दिया। इसके बाद गायकवाड़ रन आउट हुए तो मयंक मारकंडे (2-23) ने अजिंक्य रहाणे (9) व अंबाती रायुडू (9) के रूप में दो झटके दिए। लेकिन कॉनवे ने मोईन अली (नाबाद छह रन) के साथ मिलकर दल की जीत सुनिश्चित कर दी।
Devon Conway is having an excellent time with the bat this season 🔥🔥
Fifty off just 34 deliveries for the opener as @ChennaiIPL move to 86/0 at the end of 10 overs.
Follow the match ▶️ https://t.co/0NT6FhLKg8#TATAIPL | #CSKvSRH pic.twitter.com/Om21m8lix1
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2023
शनिवार के मैच : लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम गुजरात टाइटंस (लखनऊ, अपराह्न 3.30 बजे), मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स (मुंबई, शाम 7.30 बजे)।