नई दिल्ली, 2 अक्टूबर। गुजरे जमाने के धाकड़ सलामी बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के युवा हरफनमौला वेंकटेश राजशेखरन अय्यर की खुलकर तारीफ करते हुए कहा है टीम इंडिया के मौजूदा दौर में ऐसे ही ऑलराउंडर की तलाश है।
गौरतलब है कि इंदौर (मध्य प्रदेश) के 26 वर्षीय होनहार क्रिकेटर वेंकटेश ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे हाफ से पदार्पण किया है और केकेआर टीम प्लेऑफ की दौड़ में यदि शामिल है तो इसमें वेंकटेश का चमकदार प्रदर्शन भी एक कारक है। हालांकि वेंकटेश के एक और उम्दा प्रदर्शन के बावजूद केकेआर को शुक्रवार की रात दुबई में पंजाब किंग्स के हाथों पांच विकेट की पराजय झेलनी पड़ी।
वेंकटेश ने आईपीएल के 5 मैचों में बनाए हैं 193 रन
वामहस्त बल्लेबाज और पेसर वेंकटेश ने पांच मैचों में अब तक दो अर्धशतक सहित 193 रन बनाए हैं और तीन विकेट लिए हैं। इनमें शुक्रवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 67 रन बनाए और 30 रन देकर एक विकेट निकाला। दिल्ली के खिलाफ केकेआर की जीत में भी वेंकटेश ने दो विकेट लिए थे।
बेहतरीन यॉर्कर फेंकते हैं और बल्लेबाज को स्लॉग नहीं होने देते
गावस्कर ने अपने एक लेख में वेंकटेश अय्यर के हरफनमौला कौशल की सराहना करते हुए कहा कि यह युवा कुछ बेहतरीन यॉर्कर फेंकता है और बल्लेबाज को उसे ‘स्लॉग’ नहीं करने देता। सनी ने लिखा, ‘वेंकटेश अय्यर के रूप में कोलकाता ने एक ऐसे खिलाड़ी की खोज की है, जो भारत के लिए हरफनमौला हो सकता है। उनकी बॉलिंग एक्सप्रेस नहीं होती है, लेकिन वह यॉर्कर को सही से ज्यादा पकड़ लेते हैं और बल्लेबाज को स्लॉग नहीं होने देते।’
A look at the Points Table after Match 45 of #VIVOIPL.
Which two teams do you reckon will join #CSK and #DelhiCapitals out there? pic.twitter.com/AuxGtgMXtk
— IndianPremierLeague (@IPL) October 1, 2021
गावस्कर का कहना है कि वेंकटेश एक बल्लेबाज के रूप में, सीधा खेलते हैं, जो शॉर्ट गेंद को खेलने के लिए एक अच्छी स्थिति में आ जाते हैं और वह ऑफ-साइड के माध्यम से खूबसूरती से ड्राइव करते हैं जैसा कि सभी बाएं हाथ के खिलाड़ी करते हैं।