सुनीता केजरीवाल ने लॉन्च किया कैंपेन – ‘केजरीवाल को आशीर्वाद…’, ह्वाट्सएप नंबर पर संदेश भेजने की अपील
नई दिल्ली, 29 मार्च। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के बीच शुक्रवार को एक नए कैंपेन की शुरुआत की है। उन्होंने इस कैंपेन का नाम ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ दिया है।
केजरीवाल सच्चे देशभक्त, उनके रोम-रोम में है देशभक्ति
सुनीता ने एक वीडियो संदेश में केजरीवाल की तुलना स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से की और कहा कि देशभक्ति केजरीवाल के रोम-रोम में है। उन्होंने कहा, केजरीवाल जी ने कल जो कुछ भी कोर्ट के सामने बोला है, उसके लिए बहुत हिम्मत चाहिए. वे सच्चे देशभक्त हैं। इसी तरह से हमारे स्वतंत्रता सेनानी अंग्रेजों से लड़ते थे। मैं 30 साल से उनके साथ हूं। अरविंद केजरीवाल ने सबसे भ्रष्ट और तानाशाह ताकतों को ललकारा है। क्या आप इस लड़ाई में अपने भाई, अपने बेटे का साथ नहीं देंगे? मुझे यकीन है कि हम यह लड़ाई मिलकर लड़ेंगे।’
आज से अभियान शुरू कर रहे हैं। केजरीवाल जी को आशीर्वाद देने के लिए आप इस नम्बर पर 🤳🏽WhatsApp करें
📲 +91-8297324624 📱
📲 +91-9700297002 📱
आपका हर एक Message Kejriwal जी पढ़ेंगे।— Smt. @KejriwalSunita pic.twitter.com/kjdJDAeg8X
— AAP (@AamAadmiParty) March 29, 2024
‘हर परिवार के सदस्य ह्वाट्सएप पर मैसेज भेजें‘
सुनीता ने कहा, “हम आज से एक अभियान शुरू कर रहे हैं, इसका नाम ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ दिया है। आप सभी इस 8297324624 ह्वाट्सएप नंबर पर दुआएं, प्रार्थनाएं और संदेश लिखकर या ऑडियो-वीडियो के जरिए दे सकते हैं। कई माताओं-बहनों ने केजरीवाल के लिए मन्नतें मांगी हैं। कई लोगों ने व्रत रखा है। आप सभी लोग केजरीवाल जी से प्यार करते हैं। हर परिवार के सदस्य हमें मैसेज भेजें। आपका एक-एक मैसेज मैं खुद जेल में जाकर देकर आऊंगी।”
सुनीता केजरीवाल का यह भी कहना था कि मैसेज भेजने वाले को आम आदमी पार्टी का होना जरूरी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘आप किसी पार्टी के हो सकते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। आप कुछ ना कुछ जरूर लिखकर भेजें।’
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरेस्ट किया था। केजरीवाल इस समय ईडी की कस्टडी में है। गुरुवार को राउजए एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की रिमांड अवधि एक अप्रैल तक बढ़ा दी।