यूपी में गर्मी की छुट्टियों का एलान, 20 मई से 15 जून तक बंद रहेंगे बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित स्कूल
लखनऊ, 15 मई। उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों का एलान कर दिया गया। यूपी बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज सचिव की तरफ से सोमवार को सरकारी स्कूलों की छुट्टियों को लेकर जारी आदेश में कहा गया है कि यूपी शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश 20 मई से प्रारंभ होकर 15 जून तक निर्धारित है।
बढ़ती गर्मी के मद्देनजर लिया गया फैसला
गौरतलब है कि गर्मी व लू से छात्रों को बचाने के लिए कई जिलों में स्कूल के समय में बदलाव भी किया गया था। हालांकि अब तापमान को बढ़ते देख शिक्षा विभाग ने गर्मियों की छुट्टियों का एलान कर दिया है। हालांकि कई राज्यों में पहले ही गर्मी को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियों का एलान कर दिया गया था।
वाराणसी में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद
इस बीच वाराणसी जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने गर्मी को देखते हुए जिले में कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिया है। जिलाधिकारी के आदेशानुसार सीबीएसई, यूपी बोर्ड और आइसीएस बोर्ड के सभी स्कूल बंद किए जाएंगे।
मध्य प्रदेश और झारखंड में भी गर्मी की छुट्टियों का एलान
हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने भी बढ़ती गर्मी को देखते हुए एक मई से 15 जून तक स्कूलों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की थी। शैक्षणिक सत्र 2023-24 राज्यभर में 17 जून से शुरू होगा। इसके अलावा झारखंड में ग्रीष्मावकाश 21 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेगा। वहां वर्ष 2023-24 का नया शैक्षणिक सत्र 12 जून से शुरू होगा। महाराष्ट्र में भी प्राइमरी, मिडिल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश 21 अप्रैल से शुरू हो गया है। स्कूल 15 जून तक बंद रहेंगे।