डेविस कप : सुमित नागल ने मोरक्को के खिलाफ भारत को 1-1 की बराबरी दिलाई, चोटिल मुकुंद ने पहला मैच बीच में छोड़ा
लखनऊ, 16 सितम्बर। भारत के शीर्षस्थ एकल खिलाड़ी सुमित नागल ने शनिवार से यहां मोरक्को के खिलाफ प्रारंभ डेविस कप विश्व ग्रुप-2 मुकाबले में पहले दिन का दूसरा एकल रबर जीतकर मेजबानों को 1-1 की बराबरी दिला दी।
एटीपी रैकिंग में 156वें क्रम के खिलाड़ी सुमित ने गोमती नगर के विजयंत खंड मिनी स्टेडियम में एडम मुंडीर (विश्व रैंकिंग 779) को सिर्फ एक घंटा 15 मिनट में 6-3, 6-3 से हरा दिया। इसके पूर्व खेले गए प्रथम एकल में शशिकुमार मुकुंद को चोट के चलते बीच में हटना पड़ा था।
तीन घंटे पांच मिनट की कश्मकश के बाद जब विश्व नंबर 557 यासीन डिलीमी ने 6-7 (4), 7-5, 4-1 से बढ़त ले रखी थी, तभी विश्व नंबर 365 मुकुंद ने कोर्ट छोड़ने का फैसला किया। मुकुंद ने मैच में पहला मेडिकल टाइम आउट दूसरे सेट के दौरान लिया था, जब मोरक्का का खिलाड़ी 5-4 से आगे था।
बारिश के कारण पहले दिन के मैच देरी से प्रारंभ हुए। मुकाबले से पहले उद्घाटन समारोह अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के अध्यक्ष अनिल जैन, एआईटीए के महासचिव अनिल धूपर, उत्तर प्रदेश टेनिस संघ के अध्यक्ष नवनीत सहगल, भारत के महान खिलाड़ी विजय अमृतराज और अन्य अधिकारी शामिल हुए। रविवार को दोपहर एक बजे से शुरू होंगे और इन मैचों का लाइव प्रसारण दूरदर्शन स्पोर्ट्स तथा सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
रविवार को युगल व दोनों उलट एकल खेले जाएंगे
टाई के फैसले के लिए रविवार को युगल और दोनों उलट एकल खेले जाएंगे। डेविस कप टाई मे अंतिम बार भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे दिग्गज खिलाड़ी रोहन बोपन्ना युगल में मेजबान चुनौती प्रस्तुत करेंगे।
रोहन बोपन्ना खेलेंगे डेविस कप में अपना विदाई मैच
पिछले हफ्ते यूएस ओपन में ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन को साथ मिलकर सर्वाधिक उम्रदराज ग्रैंड स्लैम फाइनलिस्ट बने 43 वर्षीया बोपन्ना अपने लंबे समय के साथी भांबरी के साथ मिलकर मोरक्को की बेंचेट्रिट इलियट और यूनिस लालामी लारौसी की युगल जोड़ी से भिड़ेंगे जबकि नागल और मुकुंद रिवर्स सिंगल्स में क्रमशः डिलीमी और मुंडीर के खिलाफ खेलेंगे।