पटना, 28 जनवरी। आरआरबी-एनटीपीसी के परिणामों में कथित विसंगतियों को लेकर छात्र संगठनों की ओर से आहूत राज्यव्यापी बंद के दौरान शुक्रवार को बिहार के कई जिलों में छात्रों में जमकर बवाल काटा और जगह-जगह टायर आदि जलाकर सड़कें जाम कर दीं। महागठबंधन के साथ एनडीए के सहयोगी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी ने भी छात्रों के प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया है। हालांकि राज्यभर में पुलिस बल अलर्ट हैं।
राजधानी पटना में सुबह से सड़कों पर डटे छात्र
राजधानी पटना में छात्र शुक्रवार सुबह से ही सड़क पर आ गए। उन्होंने टायर जलाकर कई जगह सड़कें जाम कर दीं। इसके अलावा राजद विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ गांधी सेतु पर प्रदर्शन किया। राज्य में अलग-अलग जगहों पर छात्र और राजनीतिक दल प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि इसका असर रेल परिचालन पर नहीं पड़ा है। पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।
औरंगाबाद में छात्र संगठनों ने बंद कराया बाजार
औरंगाबाद जिले में विभिन्न छात्र संगठनों के लोग सड़क पर उतरे और टायर जलाकर बाजार को बंद कराया। जिला मुख्यालय समेत जिले के विभिन्न हिस्सों में छात्रों ने प्रदर्शन किया। विपक्षी पार्टियों ने बंद का अपना समर्थन दिया है। बस स्टैंड तीन मुहान पर टायर जलाकर जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे भी लगाए।
अररिया में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
अररिया के फारबिसगंज में छात्रों के समर्थन में राजद ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। सुभाष चौक को जाम करने के साथ टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। फारबिसगंज से जोगबनी, नरपतगंज, रानीगंज और अमहारा जाने वाली रोड जाम कर दी गई, जिसके चलते आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।
खान सर की अपील पर पप्पू यादव ने कसा तंज
इस बीच लोकप्रिय कोचिंग संचालक खान सर ने छात्रों से प्रदर्शन में हिस्सा न लेने की अपील करते हुए एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने छात्रों से पढ़ाई पर ध्यान देने की अपील की है। लेकिन इसे लेकर जाप प्रमुख पप्पू यादव ने पूछा है कि उन्होंने किसके डर से वीडियो जारी किया है। खुद तो खान सर ने डर की वजह से स्टेट छोड़ दिया। अब किसके प्रेशर में यह वीडियो जारी किया है। उन्होंने छात्रों से कहा, ‘आपलोगों को ये अहसास करा देना है कि हमलोग मरने वाले हैं, लड़ने वाले हैं।’
जिला नियंत्रण कक्ष से हर जगह की हो रही मॉनिटरिंग
फिलहाल बिहार पुलिस इस बंद को लेकर पूरी तरह चौकस है। पटना के डाक बंगला चौराहे पर काफी संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात हैं। जिला नियंत्रण कक्ष से हर जगह की मॉनिटरिंग की जा जा रही है। बेली रोड पर भी पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को लगाया गया है ताकि कहीं हिंसक वारदात न हो सके।
सुशील मोदी ने रेल मंत्री के आश्वासन का शेयर किया वीडियो
उधर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उनका कहना है, ‘रेल मंत्री से मेरी बात हो चुकी है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि आरआरबी एनटीपीसी-1 की परीक्षा में साढ़े तीन लाख छात्रों को सफल घोषित किया जाएगा। साथ ही ग्रुप डी के लिए एक ही परीक्षा होगी। रेलमंत्री ने मुझे भरोसा दिलाया कि सरकार छात्रों से सहमत है और उनकी मांग के अनुरूप ही निर्णय जल्द किया जाएगा।’