1. Home
  2. अपराध
  3. पश्चिम बंगाल : साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 3 आरोपित गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल : साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 3 आरोपित गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल : साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 3 आरोपित गिरफ्तार

0
Social Share

कोलकाता, 27 जून। दक्षिण कोलकाता के कसबा इलाके में स्थित साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज परिसर में एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर कसबा थाने में FIR दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है।

एक वर्ष पहले आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई थी छात्रा के साथ दरिंदगी

उल्लेखनीय है कि एक वर्ष पहले कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में छात्रा के साथ दरिंदगी की गई थी। उस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। तब पूरे देश में डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया था। अब एक बार फिर कोलकाता के शिक्षण संस्थान से दरिंदगी का मामला सामने आ गया।

25 जून की रात कॉलेज परिसर में हुई वारदात

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह वारदात बुधवार, 25 जून की शाम 7.30 बजे से रात 10.50 बजे के बीच कॉलेज परिसर में हुई। पीड़िता का प्रारंभिक मेडिकल परीक्षण किया गया है और कई गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया गया है और अब फॉरेंसिक जांच का इंतजार है।

गिरफ्तार आरोपितों में एक पूर्व छात्र और दो वर्तमान छात्र शामिल

इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक पूर्व छात्र और दो वर्तमान छात्र शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मोनोजित मिश्रा (31 वर्ष), जो कॉलेज का पूर्व यूनिट अध्यक्ष था, जैब अहमद (19 वर्ष) और प्रमित मुखर्जी उर्फ प्रमित मुखोपाध्याय (20 वर्ष) के रूप में हुई है।

अदालत ने तीनों आरोपितों को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

मोनोजीत मिश्रा और जैब अहमद को गुरुवार की शाम को तालबागान क्रॉसिंग के पास गिरफ्तार किया गया जबकि प्रमित को आज तड़के 12.30 बजे उसके घर से पकड़ा गया। तीनों के मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। तीनों आरोपितों को गुरुवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने 14 दिनों की हिरासत की मांग की थी, लेकिन अदालत ने उन्हें पांच दिनों (अगले मंगलवार तक) के लिए पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

विपक्ष का ममता सरकार पर तीखा हमला
इस बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘पूरी कोलकाता पुलिस को रथ यात्रा में दीघा भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री को अब अपने पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है। हम इस मुद्दे को उठाएंगे।’

अमित मालवीय का आरोप – ‘TMC से जुड़ा एक व्यक्ति भी शामिल’
वहीं भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इस घटना को भयानक बताया और कहा कि इसमें पूर्व छात्र और दो कॉलेज स्टाफ शामिल हैं। उन्होंने दावा किया कि इस मामले में एक तृणमूल कांग्रेस सदस्य की भी भूमिका हो सकती है। उन्होंने पश्चिम बंगाल को महिलाओं के लिए ‘बुरा सपना’ बना देने का आरोप लगाया।

उधर कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने इस घटना को ‘बेहद गंभीर’ बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें अभी इस मामले की पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन पुलिस से रिपोर्ट मिलने के बाद वह बयान देंगे।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code