कर्नाटक कांग्रेस में सीएम की कुर्सी को लेकर पर मचा संग्राम, शिवकुमार ने सिद्धारमैया पर कसा तंज- “जुबान का पक्का होना चाहिए”
बेंगलुरु, 27 नवंबर। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर चल रही अंदरूनी लड़ाई तेज होती जा रही है। अब उपमुख्यमंत्री डीकेशिवकुमार ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए परोक्ष रूप से मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर कटाक्ष किया है।
- “जुबान का पक्का होना चाहिए”
डीके शिवकुमार ने अपनी पोस्ट में ‘वचन’ और ‘वादे’ की बात कही है। उन्होंने कहा, “वर्ड पॉवर, वर्ल्ड पॉवर है,” यानी हर किसी को अपनी जुबान का पक्का होना चाहिए। उन्होंने लिखा है, “अपनी बात पर कायम रहना दुनिया की सबसे बड़ी ताकत है!” हालांकि, डीके शिवकुमार ने अपनी पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसे CM सिद्धारमैया पर किए गए सीधे कटाक्ष के रूप में देखा जा रहा है।
- ढाई साल के समझौते पर दबाव
दरअसल, डीके कैंप लगातार सीएम सिद्धारमैया पर ढाई साल पहले सत्ता हस्तांतरण को लेकर किए गए अपने वादे को पूरा करने का दबाव बना रहा है। कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार के 20 नवंबर को अपने पांच साल के कार्यकाल का आधा समय पूरा करने के बाद से आंतरिक सत्ता संघर्ष तेज हो गया है।
डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाने की पैरवी करने के लिए कुछ कांग्रेस विधायक रविवार रात को हाईकमान से मिलने दिल्ली गए थे। दिल्ली से लौटे विधायकों ने हालांकि कहा कि इस मामले पर अंतिम फैसला आलाकमान ही करेगा। विधायकों ने हाईकमान से मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहे भ्रम को जल्द से जल्द खत्म करने का आग्रह किया।
