गुजरात चुनाव : सूरत में भाजपा और ‘आप’ कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हुई पत्थरबाजी
सूरत, 20 नवम्बर। गुजरात में अगले माह प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के पहले ही राजनीति गरमाई हुई है। सभी पार्टियां प्रचार के जरिए अपने वोटरों को रिझाने में जुटी हुई हैं। इस बीच सूरत में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, ये झड़प सूरत के सरथाना इलाके के योगी चौक के पास हुई है।
भाजपा (BJP) और आप (AAP) पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी की, जिससे माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया। कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं। साथ ही सीआरपीएफ के दस्ते को भी लगाया गया है।
भाजपा और आप पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प की फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। गौरतलब है कि सूरत शहर का सरथाना क्षेत्र कामरेज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यहां से भाजपा ने प्रफुल्ल पंसारिया की प्रत्याशी बनाया है तो वहीं ‘आप’ ने राम धड़क को टिकट दिया है।