1. Home
  2. कारोबार
  3. शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन काफी उतार-चढ़ाव, दोनों बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ बंद
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन काफी उतार-चढ़ाव, दोनों बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ बंद

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन काफी उतार-चढ़ाव, दोनों बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ बंद

0
Social Share

मुंबई, 14 नवम्बर। घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि अंतिम घंटे की तेज रिकवरी का यह असर हुआ कि कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स शुरुआती गिरावट से उबरकर मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 84 अंक चढ़ा जबकि एनएसई निफ्टी में 31 अंकों की तेजी रही।

वैसे, देखा जाए तो यह लगातार पांचवां सत्र रहा, जब शेयर बाजार ने मजबूती हासिल की। निवेशकों ने निचले स्तर पर प्रमुख कम्पनियों के शेयरों में लिवाली की, जिससे बाजार बढ़त में रहा। इस दौरान एफएमसीजी (दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कम्पनियों के शेयर), बैंकिंग और दूरसंचार क्षेत्र के शेयरों में अच्छी लिवाली हुई।

सेंसेक्स 84.11 अंक बढ़कर 84,562.78 पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 449.35 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,029.32 पर खुला। लेकिन उतार-चढ़ाव के बीच अंतिम घंटे की रिकवरी से 84.11 अंक यानी 0.10 प्रतिशत बढ़कर 84,562.78 पर बंद हुआ। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 18 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 12 में गिरावट रही।

निफ्टी 30.90 अंक की बढ़त से 25,910.05 पर बंद

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित  संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 138.35 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,740.80 पर खुला था। लेकिन उतार-चढ़ाव देखने के बाद सूचकांक सुधरा और अंत में 30.90 अंक यानी 0.12 प्रतिशत चढ़कर 25,910.05 पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 30 के शेयरों ने मजबूती पकड़ी तो 20 में कमजोरी दिखी। व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.03 प्रतिशत गिरा जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 0.06 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ।

इन शेयरों में दिखा ज्यादा नफा-नुकसान

सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में इटर्नल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रेंट, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, सन फार्मास्युटिकल्स, एशियन पेंट्स, अदाणी पोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, पावरग्रिड और बजाज फिनसर्व लाभ में रहे।

दूसरी ओर इन्फोसिस, टाटा मोटर्स पैसेंजर ह्वीकल्स, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी इंडिया और लार्सन एंड टुब्रो नुकसान में बंद हुए।

सेक्टोरल इंडेक्स पर एक नजर

सेक्टोरल इंडेक्स देखें तो दूरसंचार में 0.62 प्रतिशत, एफएमसीजी में 0.54 प्रतिशत, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं में 0.36 प्रतिशत, बैंकेक्स में 0.31 प्रतिशत, वित्तीय सेवाओं में 0.26 प्रतिशत, स्वास्थ्य सेवा में 0.22 प्रतिशत, उपयोगिताओं में 0.21 प्रतिशत और पूंजीगत वस्तुओं में 0.16 प्रतिशत की तेजी रही। इसके उलट आईटी, प्रौद्योगिकी, जिंस, आईटी, वाहन, धातु, तेल और गैस जैसे सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।

एफआईआई ने 383.68 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 383.68 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,091.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.51 प्रतिशत बढ़कर 63.93 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code