मजबूत वैश्विक रुख से शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 575 अंक उछला, निफ्टी 25300 अंक के पार
मुंबई, 15 अक्टूबर। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इसी माह नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद के बीच वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा, जिसने लगातार दो कारोबारी सत्रों में गिरावट के बाद बुधवार को तेजी देखी। मुख्य रूप से बैंक और वित्तीय शेयरों में लिवाली के बीच बीएसई सेंसेक्स ने 575 अंकों की उछाल मारी तो एनएसई निफ्टी 178 अंकों की मजबूती से 25,300 अंक के पार पहुंच गया।
सेंसेक्स 82,605.43 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 575.45 अंक यानी 0.70 प्रतिशत चढ़कर 82,605.43 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह एक समय 697.04 अंक तक जा पहुंचा था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 22 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि सात में गिरावट रही।
निफ्टी में 178.05 अंकों की मजबूती
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी 178.05 अंक यानी 0.71 प्रतिशत चढ़कर 25,323.55 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 38 के शेयरों ने मजबूती देखी और 12 में कमजोरी दर्ज की गई। बेंचमार्क इंडेक्स की तुलना में मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट का प्रदर्शन कहीं ज्यादा बेहतर रहा। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1.06 प्रतिशत और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.78 प्रतिशत की तेजी देखी गई।
निवेशकों ने 4.29 लाख करोड़ रुपये कमाए
बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन बुधवार को 459.67 से बढ़कर 463.96 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस तरह BSE में लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप करीब 4.29 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 4.29 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।
बजाज फाइनेंस में सर्वाधिक 4 प्रतिशत की मजबूती
निफ्टी 50 की कम्पनियों में सबसे ज्यादा चार प्रतिशत की बढ़त बजाज फाइनेंस में देखने को मिली। इसके बाद नेस्ले इंडिया में 3.19 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व में 3.21 प्रतिशत, एशियन पेंट्स में 2.46 प्रतिशत व एचडीएफसी लाइफ में 2.37 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।
इसके उलट सबसे ज्यादा 1.38 फीसदी का नुकसान इंडसइंड बैंक को हुआ। इसके बाद टाटा मोटर्स में 1.17 प्रतिशत, बजाज ऑटो में 1.15 प्रतिशत, इंफोसिस में 1.05 प्रतिशत व हीरो मोटोकॉर्प में 0.62 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
सेक्टोरल इंडेक्स : निफ्टी रियल्टी ने सबसे ज्यादा 3 फीसदी की तेजी देखी
चौतरफा बढ़त के बीच लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए। इसमें निफ्टी रियल्टी ने सबसे ज्यादा तीन प्रतिशत की बढ़त देखी। उसके बाद निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.67 प्रतिशत, निफ्टी इंडिया टूरिज्म में 1.46 प्रतिशत, निफ्टी कैपिटल मार्केट में 1.44 प्रतिशत, निफ्टी इंडिया डिफेंस में 1.14 प्रतिशत, निफ्टी कमोडिटिज में 1.02 प्रतिशत, निफ्टी इंफ्रा में 1.01 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में एक प्रतिशत और निफ्टी इंडिया कंज्यूमर में 0.99 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। दूसरी ओर, निफ्टी मीडिया इंडेक्स 0.6 प्रतिशत फिसला जबकि फार्मा व हेल्थकेयर इंडेक्स लगभग स्थिर रहे।
एफआईआई ने की बिकवाली, डीआईआई ने खरीदे 3,661.13 करोड़ के शेयर
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,508.53 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,661.13 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत टूटकर 62.28 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
