1. Home
  2. कारोबार
  3. Stock Market: लाल निशान पर शेयर बाजार की शुरुआत! सेंसेक्स 215 और निफ्टी 70 अंक लुढ़का
Stock Market: लाल निशान पर शेयर बाजार की शुरुआत! सेंसेक्स 215 और निफ्टी 70 अंक लुढ़का

Stock Market: लाल निशान पर शेयर बाजार की शुरुआत! सेंसेक्स 215 और निफ्टी 70 अंक लुढ़का

0
Social Share

मुंबई, 21 नवंबर। वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों का असर भारतीय बाजार की शुरुआत पर साफ दिखाई दिया। शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर खुले। ओपनिंग ट्रेड में सेंसेक्स 215 अंक फिसलकर 85,359.14 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 70 अंक की गिरावट के साथ 26,101.40 पर खुला। बाजार के ब्रेड्थ पर नजर डालें तो 885 शेयर बढ़त में थे, जबकि 1312 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। 158 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। शुरुआती कमजोरी के बावजूद चुनिंदा सेक्टर्स में हल्की खरीदारी नजर आई।

शेयर मार्केट में इस गिरावट के कारण निवेशकों की नेटवर्थ करीब 3.50 लाख रुपये घट गई है। 20 नवंबर को BSE मार्केट कैपिटलाइजेशन 476.41 लाख करोड़ रुपये थी, जो आज सुबह 11:20 मिनट 473.26 लाख करोड़ रुपये हो चुकी है। खराब ग्लोबल क्यूज, मिड-कैप में दबाव और विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने शुरुआती ट्रेड में सेंटीमेंट को कमजोर किया। हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिन भर के कारोबार में कुछ चुनिंदा शेयर बड़ी चाल दिखा सकते हैं, जिन पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी।

आज इन शेयर पर रहेगी नजर

एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस: CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, अदाणी कमोडिटीज LLP कंपनी ब्लॉक डील के जरिए AWL एग्री में लगभग 7% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। यह डील शेयर की कीमतों में उतार-चढ़ाव ला सकती है।

मैक्स फाइनेंस सर्विसेस: मैक्स फाइनेंशियल से जुड़े एक अहम अपडेट में CNBC-TV18 ने बताया है कि मैक्स वेंचर्स ब्लॉक डील के माध्यम से कंपनी में 0.46% हिस्सेदारी बेच सकती है।

TCS: आईटी दिग्गज TCS ने अपने AI डेटा सेंटर वेंचर हाइपरवॉल्ट की तेजी से बढ़ती ग्रोथ को सपोर्ट देने के लिए ग्लोबल एसेट मैनेजमेंट कंपनी TPG के साथ एक स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की घोषणा की है। हाइपरवॉल्ट का टारगेट है 1 GW से भी ज्यादा क्षमता वाले आधुनिक AI डेटा सेंटर बनाना और देश में बढ़ती AI-रेडी डेटा सेंटर की मांग को पूरा करना। यह सहयोग TCS के AI इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस को नई रफ्तार दे सकता है।

JSW Energy: JSW Energy के लिए बड़ी राहत की खबर है। कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (CoC) ने कंपनी द्वारा रायगढ़-चंपा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जमा किए गए रिजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी दे दी है। कंपनी को रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल से लेटर ऑफ इंटेंट भी मिल चुका है। अब सौदा NCLT की मंजूरी के बाद ही पूरा होगा।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code