आईटी-मेटल सेक्टर व रिलायंस के शेयरों में लिवाली से शेयर बाजार मजबूत, सेंसेक्स 82000 के पार, निफ्टी 136 अंक चढ़ा
मुंबई, 9 अक्टूबर। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) सहित विभिन्न कम्पनियों की दूसरी तिमाही के नतीजों के सीजन की शुरुआत के मद्देनजर घरेलू शेयर बाजार में पिछले कारोबारी सत्र की गिरावट थम गई और दोनों बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह के बीच आईटी व मेटल कम्पनियों के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लिवाली से भी बाजार को समर्थन मिला और बीएसई सेंसेक्स 398 अंकों की बढ़त से एक बार फिर 82,000 के स्तर के पार जा पहुंचा जबकि निफ्टी में 136 अंकों की मजबूती दिखी।
सेंसेक्स 82,172.10 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 398.44 अंक यानी 0.49 प्रतिशत चढ़कर 82,172.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह 474.07 अंक यानी 0.57 प्रतिशत बढ़कर 82,247.73 अंक तक जा पहुंचा था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 24 के शेयर मजबूती लेकर बंद हुए जबकि छह में गिरावट देखने को मिली।
निफ्टी 25,181.80 अंक पर पहुंचा
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 135.65 अंक यानी 0.54 प्रतिशत बढ़कर 25,181.80 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 40 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 10 में कमजोरी रही। मझोली कम्पनियों से जुड़ा बीएसई मिडकैप सूचकांक भी 0.75 प्रतिशत लाभ में रहा जबकि छोटी कम्पनियों का स्मॉलकैप 0.18 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ।
दूसरी तिमाही में TCS का एकीकृत शुद्ध लाभ 12,075 करोड़ रुपये
इस बीच देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कम्पनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने गुरुवार शाम को दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी। कम्पनी का चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितम्बर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 1.39 प्रतिशत बढ़कर 12,075 करोड़ रुपये हो गया। वहीं राजस्व 2.39 प्रतिशत बढ़कर 65,799 करोड़ रुपये रहा।
टाटा स्टील में सबसे अधिक 2.65 प्रतिशत की तेजी
सेंसेक्स की कम्पनियों में टाटा स्टील में सबसे अधिक 2.65 प्रतिशत की तेजी रही। इसका कारण कम्पनी ने घरेलू कच्चे इस्पात उत्पादन में सात प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। इंफोसिस में लगभग एक प्रतिशत की तेजी आई जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.78 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इससे पिछले दिन की गिरावट के बाद प्रमुख सूचकांकों में सुधार को समर्थन मिला। इसके उलट नुकसान में रहने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, टाइटन, मारुति और टाटा मोटर्स शामिल हैं।
सेक्टोरल इंडेक्स : निफ्टी मेटल में सर्वाधिक 2.17 फीसदी की तेजी
चौतरफा बढ़त के बीच लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़ोतरी के साथ बंद हुए। इनमें निफ्टी मेटल ने सर्वाधिक 2.17 फीसदी की तेजी देखी। उसके बाद निफ्टी कैपिटल मार्केट में 2.51 प्रतिशत, निफ्टी इंडिया डिफेंस में 1.53 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 1.12 प्रतिशत, निफ्टी कमोडिटिज में 1.12 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 0.88 प्रतिशत और निफ्टी इंफ्रा में 0.67 प्रतिशत की बढत रही।
एफआईआई ने लगातार दूसरे दिन खरीदारी की
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने लगातार दूसरे दिन बुधवार को 81.28 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.23 प्रतिशत टूटकर 66.08 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
