शेयर मार्केट की सुस्त शुरुआत : मामूली गिरावट साथ खुला सेंसेक्स, जानिए निफ्टी का हाल
मुंबई, 4 अक्टूबर। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार 4 नवंबर को शेयर बाजार ने हल्की गिरावट के साथ शुरुआत की। निवेशकों के लिए आज का दिन थोड़ा सावधानी भरा रहा क्योंकि ग्लोबल संकेत मिले-जुले रहे और घरेलू बाजार में सेक्टोरल उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स मामूली गिरावट साथ 83,950 के लेवल पर खुला, वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 55 अंक गिरकर 25,708 पर पहुंच गया। सुबह के सत्र में बाजार में कमजोर ट्रेंड नजर आया। ज्यादातर इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। वहीं, निवेशकों की नजर उन चुनिंदा शेयरों पर रही जिनमें शुरुआती ट्रेडिंग के दौरान हलचल देखने को मिली।
इन सेक्टर्स में दबाव
निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 0.74% की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। वहीं, निफ्टी FMCG इंडेक्स 0.26% टूटा और निफ्टी आईटी में भी 0.25% से अधिक की कमजोरी देखी गई। बैंक निफ्टी में भी दबाव दिखा और यह 0.17% गिरकर कारोबार कर रहा था। एनालिस्ट्स का कहना है कि कमजोर ग्लोबल संकेतों और मुनाफावसूली के चलते बाजार में सुस्ती बनी हुई है।
फार्मा इंडेक्स ने दिखाई मजबूती
बाजार की गिरावट के बीच निफ्टी फार्मा इंडेक्स ने हरे निशान में शुरुआत की और मामूली बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा। फार्मा सेक्टर में मिडकैप शेयरों में हल्का सकारात्मक मूड देखने को मिला।
इन शेयरों में दिखा उछाल
सुबह के कारोबार में कुछ ब्लूचिप शेयरों में तेजी दिखी। भारती एयरटेल के शेयर 2.75% की उछाल के साथ सबसे आगे रहे। वहीं, टाइटन कंपनी के शेयर 0.93% बढ़कर ट्रेड कर रहे थे। रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.31%, अडानी पोर्ट्स में 0.30% और कोटक महिंद्रा बैंक में 0.16% की बढ़त देखी गई।
आज किन शेयरों पर रहेगी नजर
आज निवेशकों की नजर टाइटन, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अडानी पोर्ट्स और HDFC बैंक जैसे शेयरों पर रहेगी। इसके अलावा, कुछ फार्मा और एफएमसीजी कंपनियों के तिमाही नतीजे आने वाले हैं, जिससे इन सेक्टर्स में भी हलचल तेज हो सकती है।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाजार फिलहाल कंसॉलिडेशन फेज में है। निफ्टी के लिए 25,700 का स्तर अहम सपोर्ट रहेगा, जबकि 26,000 के पार ब्रेकआउट मिलने पर तेजी की उम्मीद बढ़ सकती है।
