मुनाफावसूली से शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर से फिसला, निवेशकों को 2.52 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
मुंबई, 12 अप्रैल। एशियाई बाजारों में कमजोर रुख और घरेलू स्तर पर मुनाफावसूली का जोर रहने से कारोबारी सप्तार के अंतिम दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों संवेदी सूचकांक रिकॉर्ड स्तर से काफी नीचे फिसल गए। BSE सेंसेक्स 793 अंकों से अधिक का गोता लगाया। वहीं NSE निफ्टी में 234 अंकों से ज्यादा की गिरावट रही।
गौरतलब है कि बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 354.45 अंक यानी 0.47 प्रतिशत चढ़कर 75,038.15 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 111.05 अंक यानी 0.49 प्रतिशत बढ़कर 22,753.80 के रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया था।
घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट के चलते निवेशकों के 2.52 लाख करोड़ रुपये डूब गए। इस क्रम में बीएसई पर सूचीबद्ध कम्पनियों का बाजार पूंजीकरण 2,52,301.16 करोड़ रुपये घटकर 3,99,67,051.91 करोड़ रुपये (4.79 लाख करोड़ डॉलर) रह गया।
इन वजहों से बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली
विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार चालू वित्त वर्ष में अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा तीन दर कटौती की उम्मीद बना रहा था, लेकिन हाल ही में उच्च मुद्रास्फीति आंकड़ों ने धारणा को प्रभावित किया है। यानी कि दर में कटौती के लिए इंतजार उम्मीद से अधिक लंबा होगा। महंगाई दर बढ़ने के ही कारण भारतीय बाजारों में बिकवाली देखने को मिली। कच्चे तेल की कीमतों में तेज वृद्धि और रुपये की गिरावट ने भी धारणा को कमजोर किया।
सेसेक्स 793.25 अकों की गिरावट से 75K से नीचे फिसला
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 793.25 अंक यानी 1.06 प्रतिशत फिसलकर 74,244.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 848.84 अंक यानी 1.13 प्रतिशत तक लुढ़ककर 74,189.31 अंक पर खिसक गया था। सेंसेक्स के 30 में कुल 26 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
निफ्टी में 234.40 अंकों की फिसलन
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 234.40 अंक यानी 1.03 प्रतिशत गिरकर 22,519.40 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 में से कुल 43 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
सेंसेक्स के समूह में शामिल कम्पनियों में से सन फार्मा, मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड, टाइटन, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में प्रमुख रूप से गिरावट देखी गई। दूसरी तरफ, टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और नेस्ले के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.95 प्रतिशत चढ़कर 90.56 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 2,778.17 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी थी। गुरुवार को ईद-उल-फितर के अवसर पर बाजार बंद रहे थे।