1. Home
  2. कारोबार
  3. शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 455 अंक उछला, निफ्टी ने फिर पार किया 25000 का स्तर
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 455 अंक उछला, निफ्टी ने फिर पार किया 25000 का स्तर

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 455 अंक उछला, निफ्टी ने फिर पार किया 25000 का स्तर

0
Social Share

नई दिल्ली, 26 मई। बीते कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन (23 मई) मजबूत तेजी देखने वाले भारतीय शेयर बाजार का सोमवार को भी सकारात्मक रुख रहा और दोनों संवेदी सूचकांक अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। लगभग सभी सेक्टरों में खरीदारी के बीच बीएसई सेंसेक्स 455 अंक उछाला तो एनएसई निफ्टी ने एक बार फिर 25,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया।

सेंसेक्स एक बार फिर 82,000 के पार पहुंचा

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 455.37 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की बढ़ोतरी से एक बार फिर 82 हजार का स्तर पार करते हुए 82,176.45 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सूचकांक 771.16 अंकों की उछाल से 82,492.24 अंक तक जा पहुंचा था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 22 के शेयर लाभ में रहे और आठ में गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी में 148 अंकों की उछाल

दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 148 अंक यानी 0.60 प्रतिशत की बढ़त से 25,001.15 पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 38 के शेयर चढ़कर बंद हुए तो 10 में नुकसान दर्ज किया गया। इसी क्रम में निफ्टी मिडकैप 100 0.70 प्रतिशत की बढ़ोतरीके साथ बंद हुआ तो स्मॉलकैप 100 में 0.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली।

निवेशकों की पूंजी 3 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

शेयर बाजार के दिनभर हरे निशान में रहने का यह असर रहा कि बीएसई पर लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप पिछले कारोबारी सत्र के लगभग 442 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 445 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया। इस प्रकार निवेशकों ने एक ही सत्र में तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए।

बजाज ऑटो में सर्वाधिक 2.49 फीसदी की वृद्धि

निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर बजाज ऑटो का स्टॉक रहा, जिसमें 2.49 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद जेएसडब्लयू स्टील में 2.36 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.24, हिण्डाल्को में 1.75 प्रतिशत और ट्रेंट में 1.66 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।

वहीं टॉप लूजर्स की लिस्ट देखें तो इटरनल के स्टॉक में 4.53 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। इसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक में 0.55 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट्स में 0.49 प्रतिशत, पावर ग्रिड में 0.47 प्रतिशत और सन फार्मा में 0.45 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

सेक्टोरल इंडेक्स पर एक नजर

लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान पर बंद हुए। इसमें निफ्टी इंडिया इंडेक्स सबसे आगे रहा, जो 1.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके बाद निफ्टी ऑटो में 1.05 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 1.02 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी में 0.97 प्रतिशत और निफ्टी मेटल में 0.94 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। सिर्फ निफ्टी इंडिया टूरिज्म ही एकमात्र सेक्टोरल इंडेक्स रहा, जिसमें 0.16 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code