1. Home
  2. कारोबार
  3. शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स में 144 अंकों की बढ़त, निफ्टी 24850 के पार
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स में 144 अंकों की बढ़त, निफ्टी 24850 के पार

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स में 144 अंकों की बढ़त, निफ्टी 24850 के पार

0
Social Share

मुंबई, 30 जुलाई। भारतीय शेयर बाजार मिले-जुले संकेतों के बीच सीमित दायरे में कारोबार करते हुए लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स में जहां 144 अंकों की मजबूती रही वहीं एनएसई निफ्टी 34 अंकों के लाभ से 24,850 का स्तर पार करने में सफल रहा। मुख्य रूप से लॉर्सन एंड टुब्रो के स्टॉक में भारी लिवाली से बाजार में तेजी आई।

सेंसेक्स 81,481.86 अंक पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स लगभग 158 अंकों की बढ़त से 81,594.52 के स्तर पर खुला और फिर सीमित दायरे में कारोबार करते हुए अंत में 143.91 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,481.86 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 15 के शेयर लाभ में रहे और 15 में ही गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी में 33.95 अंकों की मामूली बढ़त

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी लगभग 69 अंकों की मजबूती से 24,890.40 के स्तर पर खुला और अंत में 33.95 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,855.05 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 23 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 27 में गिरावट दर्ज की गई।

बाजार के मिले-जुले रुख के बीच बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी बढ़त देखी गई। दोनों ही इंडेक्स ने 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ क्लोजिंग दी। इस दौरान, बीएसई पर लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप पिछले सत्र के 451.44 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 452 लाख करोड़ रुपये हो गया।

लार्सन एंड टुब्रो में सर्वाधिक 4.87 प्रतिशत की तेजी

सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में लार्सन एंड टुब्रो में 4.87 प्रतिशत की तेजी आई। इसका कारण बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कम्पनी के शुद्ध लाभ में अच्छी वृद्धि है। जून तिमाही में विदेशी बाजार से ऑर्डर में वृद्धि के कारण कम्पनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 29.8 प्रतिशत बढ़कर 3,617.19 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा, सन फार्मा, एनटीपीसी, मारुति, भारती एयरटेल, ट्रेंट और एक्सिस बैंक के शेयर भी लाभ में रहे।

टाटा मोटर्स में सबसे ज्यादा 3.47 प्रतिशत की गिरावट

दूसरी तरफ टाटा मोटर्स में सबसे ज्यादा 3.47 प्रतिशत की गिरावट आई। विभिन्न रिपोर्ट में कहा गया है कि वाहन विनिर्माता कम्पनी 4.5 अरब डॉलर के सौदे में इटली की कम्पनी की ट्रक इकाई का अधिग्रहण करने के लिए बातचीत कर रही है। इतालवी कम्पनी के अधिग्रहण से जुड़ी इन्हीं चिंताओं के बीच टाटा मोटर्स के शेयर में गिरावट आई है। शेयर बाजारों ने कम्पनी से इन खबरों के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है। टाटा मोटर्स के अलावा प्रमुख रूर से नुकसान झेलने वाली अन्य कम्पनियों में पावर ग्रिड, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), बजाज फिनसर्व और हिन्दुस्तान यूनिलीवर शामिल हैं।

सेक्टोरल इंडेक्स पर एक नजर

सेक्टरोल इंडेक्स में भी मिला-जुला प्रदर्शन रहा। कुछ इंडेक्स लाल निशान तो कुछ हरे निशान पर बंद हुए। सबसे ज्यादा 0.96 फीसदी नुकसान निफ्टी रियल्टी को हुआ। निफ्टी मीडिया में 0.79 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.66 प्रतिशत और निफ्टी ऑटो में 0.60 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

इसके विपरीत निफ्टी इंफ्रा में 0.50 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। इसके बाद निफ्टी आईटी में 0.31 प्रतिशत, निफ्टी एमएनसी में 0.26 प्रतिशत और निफ्टी इंडिया डिफेंस में 0.26 प्रतिशत की बढ़त देखी गई।

एफआईआई ने 4,636.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 4,636.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.44 प्रतिशत टूटकर 72.19 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code