शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी, मुनाफावसूली से बरकरार नहीं रह सकी मजबूत बढ़त
मुंबई, 7 अक्टूबर। घरेलू संस्थागत निवेशकों का समर्थन मिलने और प्रमुख बैंकों के शेयरों में लिवाली से भारतीय शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी रही। हालांकि उतार-चढ़ाव के बीच अंतिम घंटे में ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली होने से यह अपनी मजबूत बढ़त काफी हद तक गंवा बैठा। फिलहाल कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स जहां 137 अंक चढ़ कर बंद हुए वहीं निफ्टी में 31 अंकों की तेजी रही।
सेंसेक्स में 136.63 अंकों की मजबूती
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद 136.63 अंक यानी 0.17 प्रतिशत बढ़कर 81,926.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 519.44 अंक बढ़कर 82,309.56 अंक पर पहुंच गया था, लेकिन यह बढ़त बरकरार नहीं रह सकी। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 14 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 16 में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी 25,108.30 अंक पर बंद
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी उतार-चढ़ाव के बाद 30.65 अंक यानी 0.12 प्रतिशत चढ़कर 25,108.30 अंक पर बंद हुआ। एक समय यह 143.25 अंकों की मजबूती से 25,220.90 अंक पर पहुंच गया था। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 21 के शेयरों में मजबूती रही जबकि 19 लाल निशान पर बंद हुए।
4 कारोबारी सत्र में बेंचमार्क इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा चढ़े
कुल मिलाकर देखें तो चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स कुल 1,659.13 अंक यानी 2.06 प्रतिशत चढ़ चुका है जबकि निफ्टी में 497.2 अंक यानी 2.02 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। बेंचमार्क इंडेक्स से इतर मझोली कम्पनियों का बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.45 प्रतिशत चढ़ गया जबकि छोटी कम्पनियों के स्मालकैप सूचकांक में 0.15 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।
भारती एयरटेल व एचसीएल चेक में 1.40 फीसदी की मजबूती
सेंसेक्स के समूह में शामिल कम्पनियों में से भारती एयरटेल, व एचसीएल टेक के स्टॉक में बराबर 1.40 फीसदी की मजबूती रही। अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, ट्रेंट और इंफोसिस के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।
सेक्टोरल इंडेक्स पर एक नजर
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। इनमें सबसे ज्यादा 1.09 फीसदी की बढ़त निफ्टी रियल्टी में देखने को मिली। इसके बाद निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.49 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 0.44 प्रतिशत, निफ्टी इंफ्रा में 0.37 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी में 0.28 प्रतिशत व निफ्टी ऑटो में 0.28 प्रतिशत की तेजी देखी गई।
डीआईआई ने 5,036.39 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 313.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5,036.39 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत गिरकर 65.37 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
